$\frac{e}{m}$ ज्ञात करने के थॉमसन प्रयोग में, $2.5$ $kV$ से त्वरित इलेक्ट्रॉन, अभिलम्बवत् विद्युत तथा चुम्बकीय क्षेत्र जिनकी तीव्रताऐं क्रमश: $3.6 \times {10^4}V{m^{ - 1}}$ व $1.2 \times {10^{ - 3}}T$ हैं, के क्षेत्र में प्रवेश करता है, तथा अविचलित रहता है। इलेक्ट्रॉन के लिए $\frac{e}{m}$ का मापा गया मान होगा

  • A

    $1.0 \times {10^{11}}C{\rm{ - }}k{g^{ - 1}}$

  • B

    $1.76 \times {10^{11}}C{\rm{ - }}k{g^{ - 1}}$

  • C

    $1.80 \times {10^{11}}C{\rm{ - }}k{g^{ - 1}}$

  • D

    $1.85 \times {10^{11}}C{\rm{ - }}k{g^{ - 1}}$

Similar Questions

उत्सर्जित कैथोड किरणों की गतिज ऊर्जा निर्भर करती है

एक संकीर्ण इलेक्ट्रॉन पुँज वैद्युत क्षेत्र $E = 3 \times {10^4}volt/m$ और उसी स्थान पर आरोपित चुम्बकीय क्षेत्र $B = 2 \times {10^{ - 3}}Weber/{m^2}$ से अविचलित गुजर जाता है। इलेक्ट्रॉन गति, वैद्युत क्षेत्र एवं चुम्बकीय क्षेत्र तीनों परस्पर लम्बवत् हैं। इलेक्ट्रॉनों की चाल का मान है

थॉमसन के प्रयोग में फोटोग्राफिक प्लेट से टकराने वाले सभी धनात्मक किरणों के लिए $q/m$​ का मान समान हो तो पथ का स्वरूप होगा

इलेक्ट्रॉन वोल्ट इकाई है

किसी इलेक्ट्रॉन गन में, इलेक्ट्रॉन  $ V$ ​ विभव से त्वरित किये जाते हैं। यदि इलेक्ट्रॉन का आवेश $ e$  एवं द्रव्यमान $ m $ है तो इन इलेक्ट्रॉनों का अधिकतम वेग होगा