- Home
- Standard 12
- Physics
3.Current Electricity
easy
मीटर सेतु या व्हीटस्टोन सेतु द्वारा प्रतिरोध को मापने में ज्ञात व अज्ञात प्रतिरोधों को उत्क्रमित किया जाता है, ऐसा करने से निराकरण (Removal) होता है
A
अंत्य त्रुटि (End correction) का
B
सूचक त्रुटि (Index error) का
C
ताप वैद्युत प्रभाव के कारण त्रुटि का
D
संयोगिक त्रुटि (Random error) का
Solution
मीटर सेतु प्रयोग में यह माना जाता है कि $L$-आकृति की प्लेट का प्रतिरोध नगण्य है, परन्तु वास्तव में ऐसा नहीं है। इस कारण उत्पन्न त्रुटि अन्त्य त्रुटि (end error) कहलाती है। इसके निवारण के लिए प्रतिरोध बॉक्स एवं अज्ञात प्रतिरोध को परस्पर बदल दिया जाता है एवं तब औसत पाठ लेना चाहिए।
Standard 12
Physics