मिलिकन प्रयोग में, $d$ दूरी पर स्थित दो प्लेटों के मध्य विभवान्तर $V$ आरोपित करने पर, $q$ आवेश से आवेशित तेल बूंद स्थिर हो जाती है, तो बूंद का भार है
$qVd$
$q\frac{d}{V}$
$\frac{q}{{Vd}}$
$q\frac{V}{d}$
किसी इलेक्ट्रॉन गन में नियंत्रण ग्रिड को कैथोड के सापेक्ष ऋणात्मक विभव प्रदान किया गया है
विद्युत चुम्बकीय तरंगों तथा इलेक्ट्रॉनों की कण प्रकृति एवं तरंग प्रकृति निम्न में से किसके द्वारा प्रदर्शित की जा सकती है
एक इलेक्ट्रॉन $200$ वोल्ट विभवान्तर से त्वरित होता है। यदि इलेक्ट्रॉन के लिए $\frac{e}{m} = 1.6 \times {10^{11}}$ $C/kg$ हो तो इलेक्ट्रॉन द्वारा प्राप्त वेग होगा
एक इलेक्ट्रॉन विद्युत क्षेत्र एवं चुम्बकीय क्षेत्र में गतिमान है, यह किससे ऊर्जा प्राप्त करेगा
एक इलेक्ट्रॉन $x - $अक्ष के अनुदिश स्थिर वेग से गति कर रहा है। यदि $y - $ अक्ष के अनुदिश एक समरूप विद्युत क्षेत्र लगाया जाए तो $x - y$ तल में इसका पथ होगा