विसर्जन नलिका में विद्युत धारा का चालन किस कारण से होता है

  • A

    सिर्फ इलेक्ट्रॉन के कारण

  • B

    $+ve$ आयन तथा इलेक्ट्रॉन के कारण

  • C

    $-ve$ आयन एवं इलेक्ट्रॉन के कारण

  • D

    $+ ve$ आयन, $-ve$ आयन तथा इलेक्ट्रॉन के कारण

Similar Questions

बेनब्रिज $(Bainbridge)$ द्रव्यमान स्पेक्ट्रोग्राफ में दो प्लेटों के बीच की दूरी $1 cm$ है तथा इसके बीच $\,1000 V$ विभवान्तर का विद्युत क्षेत्र एवं $B = 1T$​ का चुम्बकीय क्षेत्र आरोपित किया जाता है। तो धनात्मक (अविचलित) आयन का वेग होगा

दो समान्तर प्लेटों के मध्य स्थित $1.125 \times {10^{ - 6}}N/m$ के विद्युत क्षेत्र में एक इलेक्ट्रॉन पुंज गतिमान है। यदि $3 \times {10^{ - 10}}T$ का एक चुम्बकीय क्षेत्र आरोपित किया जाये तो इलेक्ट्रॉन विक्षेपित नहीं होते इलेक्ट्रॉन का वेग ............ $m/s$ होगा

निम्न में से किसका $\frac{q}{m}$ का मान न्यूनतम होगा

थॉमसन स्पेक्ट्रोग्राफ के प्रयोग से प्राप्त $Y-X$ वक्र पर चार धनावेशित आयन $P,Q,R$ एवं $S$ स्थित हैं

इलेक्ट्रॉन पर आवेश की खोज किसके द्वारा की गई