किसी निश्चित पदार्थ से टकराने पर इलेक्ट्रॉनों द्वारा प्रतिदीप्त उत्पन्न  करने के लिये निम्न में से कौनसा उपकरण उपयुक्त है

  • A

    तापायनिक वाल्व

  • B

    प्रकाश विद्युत सेल

  • C

    कैथोड किरण ऑसिलोस्कोप

  • D

    इलेक्ट्रॉन गन

Similar Questions

कैथोड किरणें उतपन्न होती हैं यदि दाब की कोटि हो

एक कण जिसकी संहति इलेक्ट्रॉन की संहति से  $400$ गुना व आवेश इलेक्ट्रॉन के आवेश का दुगना है, $5 V$ विभवान्तर के द्वारा त्वरित किया जाता है। यदि कण प्रारम्भ में स्थिर था, तो उसकी अंतिम गतिज ऊर्जा  ........ $ eV$ होगी

विसर्जन नलिका में विद्युत धारा का चालन किस कारण से होता है

जब इलेक्ट्रॉन का पुँज वैद्युत क्षेत्र से गुजरता है तब उसकी गतिज ऊर्जा बढ़ जाती है। यदि यही पुँज चुम्बकीय क्षेत्र में से गुजरे तब

मिलिकन के तेल बूँद प्रयेाग में तेल बूंद का द्रव्यमान  $16 \times {10^{ - 6}}kg$ है एवं यह बूँद ${10^6}V/m$ के विद्युत क्षेत्र में संतुलित की जाती है। बूँद पर कूलॉम में आवेश क्या होगा, जबकि  $g = 10\,m/{s^2}$ है