एल्यूमीनियम निष्कर्षण के लिए व्यापारिक विद्युत रासायनिक विधि में कौनसे विद्युत अपघट्य का उपयोग होता है

  • [IIT 1999]
  • A

    $NaOH$ विलयन में $Al{(OH)_3}$

  • B

    $A{l_2}{(S{O_4})_3}$ का जलीय विलयन

  • C

    $N{a_3}Al{F_6}$ और $A{l_2}{O_3}$ का संगलित मिश्रण

  • D

     $AlO(OH)$ और $Al{(OH)_3}$ का संगलित मिश्रण

Similar Questions

नीचे दो कथन दिए गए है:

कथन $\mathrm{I}$ : प्रथम आयनन एन्थैल्पी में $\mathrm{B}$ से $\mathrm{Al}$ तक ह्टास $\mathrm{Al}$ से $\mathrm{Ga}$ तक होने वाले ह्टास की अपेक्षा बहुत अधिक है।

कथन II : $\mathrm{Ga}$ में $\mathrm{d}$-कक्षक पूर्ण रूप से भरे है।

नीचे दिए विकल्पों में से उपरोक्त कथन के लिए सर्वाधिक उचित उत्तर चुनिए।

  • [JEE MAIN 2023]

हूप की विधि किस धातु के शुद्धिकरण के लिए उपयोगी है

निम्न में से कौनसा ऑक्साइड उभयधर्मी है

$BF _{3}$ में तथा $BF _{4}^{-}$ में बंध लंबाई क्रमश: $130 \,pm$ तथा $143\, pm$ होने के कारण बताइए।

बोरेजीन के लिए निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नही है।

  • [JEE MAIN 2023]