एल्यूमीनियम के परिशोधन के लिए हूप विधि में, संगलित पदार्थ तीन भिन्न परतें बनाता है और ये विद्युत अपघटन के दौरान पृथक रहती हैंं क्योंकि

  • A

    कैथोड द्वारा ऊपर की परत आकर्षित होती है और एनोड द्वारा नीचे की परत आकर्षित होती है

  • B

    सेल में यहाँ परतों को पृथक रखने के लिए विशेष व्यवस्था है

  • C

     तीनों परतें भिन्न घनत्व की होती हैं

  • D

    विभिन्न तापमानों पर तीनों परतें बनी रहती हैं

Similar Questions

शुद्ध बॉक्साइट से एल्यूमीनियम प्राप्त करने की विद्युत अपघटनी विधि में क्रायोलाइट को घान में किसलिए मिलाया जाता है

सामान्य फिटकरी है

निम्न में से कौनसी धातु अपने ही ऑक्साइड की पर्त द्वारा रक्षा करती है

डाईबोरेन में, दो $H - B - H$ कोण लगभग हैं

  • [AIIMS 2005]

बौरैक्स (borax) के क्रिस्टलीय रूप में

$(A)$ चतुर्नाभिकीय $\left[ B _4 O _5( OH )_4\right]^{2-}$ एकक (unit) है

$(B)$ सभी बोरॉन परमाणु एक ही तल में हैं

$(C)$ $s p^2$ तथा $s p^3$ संकरित (hybridized) बोरॉन परमाणुओं की संख्या समान है

$(D)$ प्रति बोरॉन परमाणु पर एक अन्तस्थ (terminal) हाइड्रोक्सॉइड है

  • [IIT 2016]