प्रेरकत्व $L$ को निम्न में से किसकी तरह विमीय रुप से प्रदर्शित किया जाता है

  • [IIT 1983]
  • [AIPMT 1989]
  • A

    $M{L^2}{T^{ - 2}}{A^{ - 2}}$

  • B

    $M{L^2}{T^{ - 4}}{A^{ - 3}}$

  • C

    $M{L^{ - 2}}{T^{ - 2}}{A^{ - 2}}$

  • D

    $M{L^2}{T^4}{A^3}$

Similar Questions

तार के कम्पन की आवृत्ति $\nu = \frac{p}{{2l}}{\left[ {\frac{F}{m}} \right]^{1/2}}$ से दी जाती है। यहाँ $p$ तार के लूपों की संख्या एवं l लम्बाई है। $ m$ का विमीय सूत्र होगा

$\frac{1}{\mu_0 \in_0}$ की विमा होगी:

  • [JEE MAIN 2023]

यदि समय $(t)$, वेग $(v)$, और कोणीय संवेग $(l)$ को मूल मात्रकों के रूप में लिया गया है, तब $t, v$ और $l$ के पदों में द्रव्यमान $( m )$ की विमाएं होंगी।

  • [JEE MAIN 2021]

एक एथलेटिक प्रशिक्षक ने अपनी टीम से कहा कि पेशी (Muscle) गुणा चाल, शक्ति के बराबर है। पेशी की विमा क्या होगी

धारिता का विमीय सूत्र है

  • [IIT 1983]