मान लीजिए कि $A =\{1,2,\{3,4\}, 5\}$ । निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है और क्यों ?
$\{1,2,3\}\subset A$
समुच्चय $\{ x \in R :(| x |-3)| x +4|=6\}$ में अवयवों की संख्या है
निम्नलिखित अंतरालों को समुच्चय निर्माण रूप में लिखिए
$(6,12]$
जाँचिए कि निम्नलिखित कथन सत्य हैं अथवा असत्य हैं
$\{ 1,2,3\} \subset \{ 1,3,5\} $
मान लीजिए कि $A =\{a, e, i, o, u\}$ और $B =\{a, i, u\} .$ दर्शाइए कि $A \cup B=A$