निम्नलिखित समुच्चयों को रोस्टर रूप में लिखिए

$F = BETTER$ शब्द के सभी अक्षरों का समुच्चय

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store

$F =$ The set of all letters in the word $BETTER$

There are $6$ letters in the word $BETTER,$ out of which letters $E$ and $T$ are repeated.

Therefore, this set can be written in roster form as

$F=\{B, E, T, R\}$

Similar Questions

बतलाइए कि निम्नलिखित समुच्चयों में कौन परिमित है और कौन अपरिमित है

$\{x: x \in N$ और $(x-1)(x-2)=0\}$

निम्नलिखित को अंतराल रूप में लिखिए

$\{x: x \in R , 0 \leq x< 7\}$

यदि ,$Q = \left\{ {x:x = \frac{1}{y},\,{\text{ }}y \in N} \right\}$ तब

समुच्चय $A =\{1,3,5\}, B =\{2,4,6\}$ और $C =\{0,2,4,6,8\}$ प्रदत्त हैं। इन तीनों समुच्चय $A , B$ और $C$ के लिए निम्नलिखित में से कौन सा (से) सार्वत्रिक समुच्चय लिए जा सकते हैं ?

$\{1,2,3,4,5,6,7,8\}$

समूह में अवयवों की संख्या $\{ (a,\,b):2{a^2} + 3{b^2} = 35,\;a,\,b \in Z\} $, यहाँ $Z$ सभी पूर्णांकों का समुच्चय है, है।