आपने अपने कृषि-क्षेत्र अथवा उद्यान में कंपोस्ट खाद के लिए गड्ढे बना रखे हैं।
उत्तम कंपोस्ट बनाने के लिए इस प्रक्रिया की व्याख्या दुर्गंध, मक्खियों तथा अपविष्टों के चक्रीकरण के संदर्भ में कीजिए।
जल-प्रदूषण के मुख्य कारण क्या है? समझाइए।
निम्नलिखित में से कौन-कौन हरितगृह गैसें हैं?
$A$. जल वाष्प
$B$. ओजोन
$C$. $\mathrm{I}_2$
$D$. आणविक हाइड्रोजन
नीचे दिये गये विकल्पों में से सबसे उचित को चुनें:
क्षोभमंडलीय प्रदूषण को लगभग $100$ शब्दों में समझाइए।
नीचे दो कथन दिए हैं
कथन $I$ : यदि जल की $BOD$ $4 \mathrm{ppm}$ और घुलित ऑक्सीजन $8 \mathrm{ppm}$ है तो जल की गुणवत्ता अच्छी है।
कथन $II$ : यदि जिंक तथा नाइट्रेट साल्टों में से प्रत्येक की सान्द्रता $5 \mathrm{ppm}$ है तो जल की गुणवता अच्छी होसकती है।
उपरोक्त कथनों के लिए नीचे दिए विकल्पों में से सर्वाधिक उचित उत्तर दीजिए।