सूची $I$ (विद्युत चुम्बकीय स्पेक्ट्रम की तरंगदैर्ध्य रेन्ज) को सूची $II$ (इन तरंगों के निर्माण की विधि) से सुमेलित कीजिऐ और सूची के नीचे दिये गये विकल्पों में से सही विकल्प चुनिए।

  सूची $I$   सूची $II$
$(a)$ $700 nm$ से $1\;mm$ $(i)$ अणुओं एवं परमाणुओं के कम्पन से
$(b)$ $1 nm$ से $400 \;nm$ $(ii)$ परमाणुओं के आन्तरिक शैल इलेक्ट्रानों की एक ऊर्जा स्तर से निचले स्तर की गति से
$(c)$ $ < 10^{-3} \;nm$ $(iii)$ नाभिक के रेडियो सक्रिय क्षय से
$(d)$ $1 mm$ से $0.1 \;m$ $(iv)$ मैग्नेट्राँन वाल्व से

  • [JEE MAIN 2014]
  • A

    $(1)-(iv), (2)-(iii), (3)-(ii), ( 4)-(i)$

  • B

    $(1)-(iii), (2)-(iv), (3)-(i), (4)-(ii)$

  • C

    $(1)-(ii), (2)-(ii i), (3)-(iv), (4)-(i)$

  • D

    $(1)-(i), (2)-(ii), (3)-(iii), (4)-(iv)$

Similar Questions

एक रेडियोधर्मी तत्व विघटित होकर एक स्थायी नाभिक बनाता है। तो विघटन दर में परिवर्तन निम्न में से किस चित्र द्वारा प्रदर्शित होगा

रेडियोसक्रियता की इकाई रदरफोर्ड होती है। इसका मान है

जब किसी नाभिक की अर्द्ध-आयु $1445$ वर्ष है उस समय इसके विघटन की दर ${10^{17}}$ प्रति सेकण्ड है। नाभिकों की मूल संख्या है

एक रेडियोएक्टिव क्षय श्रृंखला (decay chain) में ${ }_{90}^{232} Th$ नाभिक, ${ }_{82}^{212} Pb$ नाभिक में क्षयित होता है। इस क्षय प्रक्रम (process) में उत्सर्जित हुए (emitted) $\alpha$ और $\beta^{-}$कणों की संख्या क्रमशः $N_\alpha$ और $N_\beta$ हैं। निम्नलिखित कथनों में से कौन सा (से) सही है (हैं)?

$(A)$ $N _\alpha=5$  $(B)$ $N _\alpha=6$  $(C)$ $N _\beta=2$  $(D)$ $N _\beta=4$

  • [IIT 2018]

अर्द्धआयु काल मापा जाता है