सूची $I$ (विद्युत चुम्बकीय स्पेक्ट्रम की तरंगदैर्ध्य रेन्ज) को सूची $II$ (इन तरंगों के निर्माण की विधि) से सुमेलित कीजिऐ और सूची के नीचे दिये गये विकल्पों में से सही विकल्प चुनिए।

  सूची $I$   सूची $II$
$(a)$ $700 nm$ से $1\;mm$ $(i)$ अणुओं एवं परमाणुओं के कम्पन से
$(b)$ $1 nm$ से $400 \;nm$ $(ii)$ परमाणुओं के आन्तरिक शैल इलेक्ट्रानों की एक ऊर्जा स्तर से निचले स्तर की गति से
$(c)$ $ < 10^{-3} \;nm$ $(iii)$ नाभिक के रेडियो सक्रिय क्षय से
$(d)$ $1 mm$ से $0.1 \;m$ $(iv)$ मैग्नेट्राँन वाल्व से

  • [JEE MAIN 2014]
  • A

    $(1)-(iv), (2)-(iii), (3)-(ii), ( 4)-(i)$

  • B

    $(1)-(iii), (2)-(iv), (3)-(i), (4)-(ii)$

  • C

    $(1)-(ii), (2)-(ii i), (3)-(iv), (4)-(i)$

  • D

    $(1)-(i), (2)-(ii), (3)-(iii), (4)-(iv)$

Similar Questions

एक रेडियोएक्टिव नाभिक- $A$ जिसकी अर्द्ध -आयु $T$ है, का क्षय एक नाभिक- $B$ में होता है। समय $t=0$ पर कोई भी नाभिक- $B$ नहीं है। एक समय $t$ पर नाभिकों $B$ तथा $A$ की संख्या का अनुपात $0.3$ है तो $t$ का मान होगा:

  • [JEE MAIN 2017]

रेडियो सक्रियता की $S.I.$ इकाई है

रेडियम की अर्द्ध आयु $1600$ वर्ष है, तो इसकी औसत आयु........वर्ष होगी

एक रेडियो एक्टिव नाभिक का क्षय दो विभिन्न प्रक्रम में होता है। प्रथम प्रक्रम की अर्द्ध आयु $5$ मिनट तथा दूसरे प्रक्रम की अर्द्धआयु $30$ से. है। नाभिक की प्रभावी अर्द्धआयु की गणना $\frac{\alpha}{11}$ से. की गयी है। $\alpha$ का मान______________  है।

  • [JEE MAIN 2023]

यदि $30^{\circ}$ मिनिट अर्द्आयु का एक रेडियोएक्टिव तत्व बीटा क्षय के अन्तर्गत हो तो $90 \mathrm{~min}$ के बाद बचे अक्षय रेडियो एक्टिव तत्व का अंश होगा:

  • [JEE MAIN 2023]