सूची $I$ का मिलान सूची $I$ से करे
सूची-$I$ | सूची-$II$ |
$A$ वायु में नाइट्रोजनऑक्साइंड्स | $I$ सुपोषण(यूट्रोफिकेशन) |
$B$ वायु में मेथेन | $II$ वर्षा का जल $\mathrm{pH} 5.6$हो जाता है। |
$C$ कार्बनडाइऑक्साइड | $III$ ग्लोबल वार्मिंग(भूमंडलीय तापवृद्धि) |
$D$ जल में फ़ास्फेटउर्वरक | $IV$अम्ल वर्षा |
नीचे दिए गए विकल्पों में सही सही उत्तर चुनें:
$A-IV, B-III, C-II, D-I$
$A-II, B-III, C-I, D-IV$
$A-I, B-II, C-III, D-IV$
$A-IV, B-II, C-III, D-I$
पीडकनाशी तथा शाकनाशी से आप क्या समझते है ? उदाहरण सहित समझाइए
ओजोन छिद्र से आप क्या समझते हैं? इसके परिणाम क्या हैं ?
धूम कुहरा क्या है ? सामान्य धूम कुहरा प्रकाश रासायनिक धूम कुहरे से कैसे भिन्न है ?
नीचे दो कथन दिए हैं
कथन $I$ : यदि जल की $BOD$ $4 \mathrm{ppm}$ और घुलित ऑक्सीजन $8 \mathrm{ppm}$ है तो जल की गुणवत्ता अच्छी है।
कथन $II$ : यदि जिंक तथा नाइट्रेट साल्टों में से प्रत्येक की सान्द्रता $5 \mathrm{ppm}$ है तो जल की गुणवता अच्छी होसकती है।
उपरोक्त कथनों के लिए नीचे दिए विकल्पों में से सर्वाधिक उचित उत्तर दीजिए।
अम्लवर्षा मूर्तियों तथा स्मारकों को कैसे दुष्प्रभावित करती है ?