सूची$-I$ को सूची$-II$ के साथ मिलाइए।
सूची$-I$ | सूची$-II$ |
$(a)$ समतापीय | $(i)$ नियत दाब |
$(b)$ समआयतनिक | $(ii)$ नियत ताप |
$(c)$ रुद्धोष्म | $(iii)$ नियत आयतन |
$(d)$ समदाबी | $(iv)$ ऊष्मा नियत रहती है |
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए।
$( a ) \rightarrow( i ),( b ) \rightarrow( iii ),( c ) \rightarrow( ii ),( d ) \rightarrow( iv )$
$( a ) \rightarrow( ii ),( b ) \rightarrow( iii ),( c ) \rightarrow( iv ),( d ) \rightarrow( i )$
$(a) \rightarrow (ii), (b) \rightarrow( iv ),( c ) \rightarrow( iii ),( d ) \rightarrow( i )$
$(a) \rightarrow( iii ),( b ) \rightarrow( ii ),( c ) \rightarrow( i ),( d ) \rightarrow( iv )$
एक गैस $\gamma = 1.5$ को अपने प्रारम्भिक आयतन के एक चौथाई तक अचानक संपीडित किया जाता है। अन्तिम एवं प्रारम्भिक दाब का अनुपात होगा
यदि $\gamma = 2.5$ वाली एक गैस का आयतन प्रारम्भिक आयतन का $\frac{1}{8}$ गुना कर दिया जाये तो दाब $P'$ बराबर होगा (प्रारम्भिक दाब $= P$)
सामान्य ताप व दाब पर $1$ मोल द्विपरमाण्विक गैस को रुद्धोष्म रीति से संपीड़ित करके इसका आयतन आधा कर दिया जाता है, तब गैस पर किया गया कार्य........ $J$ है ($\gamma = 1.41$)
$V$ आयतन की कुछ नियत मात्रा की गैस को $27^{\circ}\,C$ तापमान एवं $2 \times 10^7\,Nm ^{-2}$ दाब पर, समतापीय प्रक्रम से, इसका आयतन दोगुना होने तक प्रसारित किया जाता है। इसके बाद, इसे रूद्धोष्म प्रक्रम से इसका आयतन फिर से दोबारा दोगुना होने तक प्रसारित किया जाता है। गैस के अंतिम दाब का मान होगा (दिया है $\gamma=1.5$ )
एक गैस को रुद्धोष्म प्रकार से संपीड़ित करके इसका तापक्रम दुगना कर दिया जाता है। इसके अंतिम आयतन का प्रारम्भिक आयतन से अनुपात होगा