कोई धातु यौगिक $^{\prime} A ^{\prime}$ तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल के साथ अभिक्रिया करता है तो बुदबुदाहट उत्पन्न होती है। इससे उत्पन्न गैस जलती मोमबत्ती को बुझा देती है। यदि उत्पन्न यौगिकों में एक से कैल्सियम क्लोराइड हैं, तो इस अभिक्रिया के लिए संतुलित रासायनिक समीकरण लिखिए।
$\underset{\begin{smallmatrix}
\text{Calcium} \\
\text{carbonate}
\end{smallmatrix}}{\mathop{CaC{{O}_{3(s)\,}}}}\,+\,\underset{Hydrochloricacid}{\mathop{2HCl}}\,\,\to $$\underset{Calcium\text{ }chloride\text{ }}{\mathop{CaC{{l}_{2(aq)}}}}\,\,+\,\underset{Carbon\text{ }dioxide}{\mathop{C{{O}_{2(g)}}}}\,$$\mathop { + {H_2}{O_{(l)}}}\limits_{water} $
आसवित जल विध्युत का चालक क्यों नहीं होता जबकि वर्षा जल होता है?
पीतल एवं ताँबे के बर्तनों में दही एवं खट्टे पदार्थ क्यों नहीं रखने चाहिए?
कोई किसान खेत की मृदा की किस परिस्थिति में बिना बुझा हुआ चूना (कैल्सियम ऑक्साइड ), बुझा हुआ चूना (कैल्सियम हाइड्रॉक्साइड) या चॉक (कैल्सियम कार्बोनेट) का उपयोग करेगा?
परखनली $'A'$ एवं $'B'$ में समान लंबाई की मैग्नीशियम की पट्टी लीजिए। परखनली $'A'$ में हाइड्रोक्लोरिक अम्ल $( HCl )$ तथा परखनली $'B'$ में ऐसिटिक अम्ल $\left( CH _{3} COOH \right)$ डालिए। दोनों अम्लों की मात्रा तथा सांद्रता समान हैं। किस परखनली में अधिक तेज़ी से बुदबुदाहट होगी तथा क्यों?
शुष्क हाइड्रोक्लोरिक गैस शुष्क लिटमस पत्र के रंग को क्यों नहीं बदलती है?