किसी लेजर द्वारा $6 \times 10^{14} \mathrm{~Hz}$ आवृात्त का एकवणो प्रकाश उत्पन्न किया गया है। उत्सर्जित शक्ति $2 \times 10^{-3} \mathrm{~W}$ है। स्त्रोत द्वारा औसतन उत्सर्जित प्रति सैकण्ड फोटानों की संख्या कितनी होगी

(दिया है : $\mathrm{h}=6.63 \times 10^{-34} \mathrm{JS}$ )

  • [JEE MAIN 2024]
  • A

     $9 \times 10^{18}$

  • B

    $6 \times 10^{15}$

  • C

    $5 \times 10^{15}$

  • D

    $7 \times 10^{16}$

Similar Questions

फोटॉन की न्यूनतम तरंगदैध्र्य $5000 \mathring A$ है, तो इसकी ऊर्जा होगी

मानव नेत्र हरे प्रकाश ($\lambda$ $= 5000\ \mathop A\limits^o $) के $5 × 10^4$ फोटॉन प्रति वर्ग मीटर प्रति सैकण्ड संसूचित कर सकता है, जबकि कान  ${10^{ - 13}}\,(W/{m^2})$ संसूचित कर सकता है। नेत्र, कान की तुलना में लगभग कितने गुणक से अधिक संवेदनशील हैं

यदि फोटॉन का वेग $c$ एवं आवृत्ति $v$ हो तो इसकी तरंगदैध्र्य होगी

  • [AIPMT 1996]

एक पदार्थ से प्रकाश वैद्युत उत्सर्जन के लिए देहली तरंग दैर्ध्य  $5500 \mathring A$  है। इस पदार्थ को निम्न में से किससे आने वाले किसी एक एकवर्णी विकिरण से प्रकाशित करने पर प्रकाश इलैक्ट्रॉन उत्सर्जित होंगे?

$A.$ $75 \mathrm{~W}$ अवरक्त लैम्प

$B.$ $10 \mathrm{~W}$ अवरक्त लैम्प

$C.$ $75 \mathrm{~W}$ पराबैंगनी लैम्प

$D.$ $10 \mathrm{~W}$ पराबैंगनी लैम्प

नीचे दिये गये विकल्पों से सही उत्तर चुनिए:

  • [JEE MAIN 2023]

जब किसी धात्विक सतह पर हरा प्रकाश आपतित होता है, तो प्रकाश इलेक्ट्रॉन उत्सर्जित होते हैं किन्तु पीले रंग के प्रकाश से उत्सर्जन नहीं होता। निम्न में से कौन से रंग के प्रकाश से उसी धात्विक सतह से इलेक्ट्रॉनों का उत्सर्जन संभव होगा