एक लेसर द्वारा $6.0 \times 10^{14}\, Hz$ आवृत्ति का एकवर्णी प्रकाश पैदा किया जाता है। उत्सर्जित शक्ति $2 \times 10^{-3} \,W$ है। स्त्रोत से प्रति सेकेण्ड उत्सर्जित फोटानों की औसत संख्या होगी-

  • [AIPMT 2007]
  • A

    $5 \times  10^{16}$

  • B

    $5 \times  10^{17}$

  • C

    $5 \times  10^{14}$

  • D

    $5  \times 10^{15}$$\;$

Similar Questions

प्रकाश विद्युत प्रयोग में निम्न में से क्या आपतित विकिरणों की तीव्रता पर निर्भर करता है

  • [AIIMS 1998]

मूल अवस्था में स्थित एक स्थिर हाइड्रोजन परमाणु से एक फोटॉन अप्रत्यास्थ संघट्ट करता है। टकराने वाले फोटॉन की ऊर्जा $10.2\ eV$ है। माइक्रोसैकेण्ड कोटि के समय अन्तराल के पश्चात् इसी हाइड्रोजन परमाणु से दूसरा फोटॉन $15\ eV$ ऊर्जा से अप्रत्यास्थ संघट्ट करता है। संसूचक द्वारा क्या प्रेक्षित किया जायेगा

  • [IIT 2005]

एक इलेक्ट्रॉन की विराम द्रव्यमान ऊर्जा $0.51\  MeV$ है। यदि यह इलेक्ट्रॉन $0.8\  c$ वेग से गतिमान है (यहाँ $c$ निर्वात में प्रकाश की चाल है) तो इलेक्ट्रॉन की गतिज ऊर्जा ................ $MeV$ होगी

प्रकाश-विधुत प्रभाव में आपतित फोटॉन की तरंगदैर्ध्य $\lambda$ है। तथा निरोधी विभव $V_0$ है। $V_0$ का $\lambda$ तथा $1 / \lambda$ के साथ सही ग्राफ है (है)

  • [IIT 2015]

एक पदार्थ से प्रकाश वैद्युत उत्सर्जन के लिए देहली तरंग दैर्ध्य  $5500 \mathring A$  है। इस पदार्थ को निम्न में से किससे आने वाले किसी एक एकवर्णी विकिरण से प्रकाशित करने पर प्रकाश इलैक्ट्रॉन उत्सर्जित होंगे?

$A.$ $75 \mathrm{~W}$ अवरक्त लैम्प

$B.$ $10 \mathrm{~W}$ अवरक्त लैम्प

$C.$ $75 \mathrm{~W}$ पराबैंगनी लैम्प

$D.$ $10 \mathrm{~W}$ पराबैंगनी लैम्प

नीचे दिये गये विकल्पों से सही उत्तर चुनिए:

  • [JEE MAIN 2023]