8.Mechanical Properties of Solids
hard

एक धातु के तार के एक सिरे को छत से बाँधा गया है तथा असके दूसरे सिरे पर $2$ किग्रा. का एक भार लटका है। समान प्रकार के एक तार को भार की तली से बाँधा गया है तथा इसके नीचे $1$ किग्रा. का भार बाँधा है। ऊपरी तथा निचले तार की अनुदैर्ध्य विकृतियों का अनुपात होगा।

[तार का अनुप्रस्थ परिच्छेद क्षेत्रफल $=0.005$ सेमी. $^2$, $\mathrm{Y}=2 \times 10^{11} \mathrm{Nm}^{-2}$ तथा $\mathrm{g}=10 \mathrm{~ms}^{-2}$ ]

A

$5$

B

$10$

C

$8$

D

$3$

(JEE MAIN-2024)

Solution

$\Delta \mathrm{L}=\frac{\mathrm{FL}}{\mathrm{AY}}$

$\frac{\Delta \mathrm{L}}{\mathrm{L}}=\frac{\mathrm{F}}{\mathrm{AY}}$

$\frac{\frac{\Delta \mathrm{L}_1}{\mathrm{~L}_1}}{\frac{\Delta \mathrm{L}_2}{\mathrm{~L}_2}}=\frac{\mathrm{F}_1}{\mathrm{~F}_2}=\frac{30}{10}=3$

Standard 11
Physics

Similar Questions

Start a Free Trial Now

Confusing about what to choose? Our team will schedule a demo shortly.