11.Thermodynamics
medium

किसी आदर्श गैस के एक मोल के साथ रुद्धोष्म प्रक्रिया कराने पर ताप में $27^{\circ} C$ से $37^{\circ} C$ की वृद्धि हो जाती है। यदि यह ऐसे बहुपरमाणुक अणुओं से मिलकर बनी है जिनकी $4$ कम्पनिक विधाएं हैं तो निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?

$\left[ R =8.314\, J \,mol ^{-1} \,k ^{-1}\right.$ ]

A

गैस पर किया गया कार्य $582 \,J$ के बहुत निकट है।

B

गैस द्वारा किया गया कार्य $332\, J$ के बहुत निकट है।

C

गैस द्वारा किया गया कार्य $582 \,J$ के बहुत निकट है।

D

गैस पर किया गया कार्य $332 \,J$ के बहुत निकट है।

(JEE MAIN-2021)

Solution

For an ideal gas, each vibrational mode, corresponds to two degrees of freedom, hence, ${f}=3$ (trans.) $+3($ rot. $)+8($ vib. $)=14$

$\gamma=1+\frac{2}{f}$

$\gamma =1+\frac{2}{14}=\frac{8}{7}$

$W =\frac{n R \Delta T}{\gamma-1}=-582$

As ${W}\,<\,0$. Work is done on the gas.

Standard 11
Physics

Similar Questions

Start a Free Trial Now

Confusing about what to choose? Our team will schedule a demo shortly.