निम्न चार विमीय राशियों में से कौन सी राशि विमीय स्थिरांक कहलाती है
गुरुत्वीय त्वरण
जल का पृष्ठ तनाव
मानक किलोग्राम द्रव्यमान का भार
निर्वात् में प्रकाश का वेग
$\frac{1}{\mu_0 \in_0}$ की विमा होगी:
दो राशियों $A$ तथा $B$ की विमायें भिन्न है। निम्न में से किस गणितीय संक्रिया की भौतिक सार्थकता हैं
कोणीय वेग का विमीय सूत्र है
किसी निकाय की एन्ट्रॉपी इस प्रकार दी गयी है :
${S}=\alpha^{2} \beta \ln \left[\frac{\mu {kR}}{J \beta^{2}}+3\right]$
यहाँ $\alpha$ तथा $\beta$ नियतांक है। $\mu, J , k$ और $R$ क्रमशः मोलों की संख्या, ऊष्मा का यांत्रिक तुल्यांक, बोल्ट्मान स्थिरांक और गैस स्थिरांक हैं।
[${S}=\frac{{dQ}}{{T}}$ लीजिए ]
निम्नलिखित में से गलत विकल्प चुनिए।
आवेश की विमा होगी