धन किरणों को किसने खोजा
थॉमसन
गोल्डस्टीन
क्रुक्स
रदरफोर्ड
दो समान्तर प्लेटों के मध्य स्थित $1.125 \times {10^{ - 6}}N/m$ के विद्युत क्षेत्र में एक इलेक्ट्रॉन पुंज गतिमान है। यदि $3 \times {10^{ - 10}}T$ का एक चुम्बकीय क्षेत्र आरोपित किया जाये तो इलेक्ट्रॉन विक्षेपित नहीं होते इलेक्ट्रॉन का वेग ............ $m/s$ होगा
$‘e’$ कूलॉम आवेश का एक इलेक्ट्रॉन $V$ वोल्ट विभवान्तर से त्वरित होता है तो इसकी ऊर्जा जूल में होगी
एक इलेक्ट्रॉन ($e=\,1.6 \times {10^{ - 19}}C$) को $10^5$ वोल्ट के विभव द्वारा त्वरित किया जाता है। इलेक्ट्रॉन द्वारा प्राप्त ऊर्जा होगी
एक इलेक्ट्रॉन $200$ वोल्ट विभवान्तर से त्वरित होता है। यदि इलेक्ट्रॉन के लिए $\frac{e}{m} = 1.6 \times {10^{11}}$ $C/kg$ हो तो इलेक्ट्रॉन द्वारा प्राप्त वेग होगा
इलेक्ट्रॉन वोल्ट इकाई है