$_2H{e^4}$ नाभिक की त्रिज्या $3$ फर्मी हैं, तो $_{82}P{b^{206}}$ नाभिक की त्रिज्या ..........$fermi$ होगी
$5$
$6 $
$11.16 $
$8$
दो प्रोटॉन एक दूसरे पर नाभिकीय बल लगाते हैं। इनके मध्य दूरी है
निम्नलिखित नाभिकों के जोड़ों में से कौन-से जोड़े के नाभिक समन्यूट्रॉनिक हैं
बोरॉन का परमाणु भार $10.81$ है। इसके दो समस्थानिक $_5{B^{10}}$ और $_5{B^{11}}$ हैं तो प्रकृति में अनुपात $ _5{B^{10}}{\,:\,_5}{B^{11}} $ होगा
ऑक्सीजन नाभिक $\left({ }_8^{16} \mathrm{O}\right)$ एवं हीलियम नाभिक $\left({ }_2^4 \mathrm{He}\right)$ के घनत्व का अनुपात है:
$(a)$ लीथियम के दो स्थायी समस्थानिकों ${ }_{3}^{6} Li$ एवं ${ }_{3}^{7} Li$ की बहुलता का प्रतिशत क्रमशः $7.5$ एवं $92.5$ हैं। इन समस्थानिकों के द्रव्यमान क्रमश: $6.01512\, u$ एवं $7.01600 \,u$ हैं। लीथियम का परमाणु द्रव्यमान ज्ञात कीजिए।
$(b)$ बोरॉन के दो स्थायी समस्थानिक ${ }_{5}^{10} B$ एवं ${ }_{5}^{11} B$ है। उनके द्रव्यमान क्रमशः $10.01294\, u$ एवं $11.00931\, u$ एवं बोरॉन का परमाणु भार $10.811\, u$ है। ${ }_{5}^{10} B$ एव ${ }_{5}^{11} B$ की बहुलता ज्ञात कीजिए।