$_2H{e^4}$ नाभिक की त्रिज्या $3$ फर्मी हैं, तो $_{82}P{b^{206}}$ नाभिक की त्रिज्या ..........$fermi$ होगी
$5$
$6 $
$11.16 $
$8$
ऑक्सीजन नाभिक $\left({ }_8^{16} \mathrm{O}\right)$ एवं हीलियम नाभिक $\left({ }_2^4 \mathrm{He}\right)$ के घनत्व का अनुपात है:
यदि एक ${H_2}$ नाभिक पूर्णत: ऊर्जा में परिवर्तित हो जाये तो उत्पन्न ऊर्जा ........$MeV$ होगी
निम्नलिखित नाभिकों के जोड़ों में से कौन-से जोड़े के नाभिक समन्यूट्रॉनिक हैं
निम्नलिखित कथन पढ़ें :
$(A)$ नाभिक का आयतन, द्रव्यमान संख्या के सीधे अनुक्रमानुपाती होता है।
$(B)$ नाभिक का आयतन, द्रव्यमान संख्या पर निर्भर नहीं करता।
$(C)$ नाभिक का घनत्व, द्रव्यमान संख्या के सीधे अनुक्रमानुपाती होता है।
$(D)$ नाभिक का घनत्व, द्रव्यमान संख्या के घनमूल के सीधे अनुक्रमानुपाती होता है।
$(E)$ नाभिक का घनत्व, द्रव्यमान संख्या पर निर्भर नहीं करता है।
निम्नलिखित में से सही विकल्प चुनें
नीचे दो कथन दिये गये है: एक को अभिकथन $A$ तथा दूसरे को कारण $R$ से चिन्हित किया गया है। अभिकथन $A$ : द्रव्यमान संख्या $30$ से $170$ के बीच वाले नाभिकों के प्रति न्यूक्लियॉन बन्धन ऊर्जा आमतोर पर परमाणु संख्या पर निर्भर नहीं करता है। कारण $R$ : नाभिकीय बल सूक्ष्म परास के होते हैं। उपरोक्त कथनों के संदर्भ में, नीचे दिये गये विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए।