दिये गये कथनों से :

($A$) $\mathrm{n}$ वीं कक्षा में किसी इलेक्ट्रॉन का कोणीय संवेग $\mathrm{h}$ का पूर्ण गुणज होता है।

($B$) नाभिकीय बल व्युत्क्रम वर्ग नियम का पालन नहीं करते है।

($C$) नाभिकीय बल चक्रण आधारित होते है।

($D$) नाभिकीय बल केन्द्रीय होते है तथा आवेश पर निर्भर नहीं करते है।

($E$) नाभिकों का स्थायित्व संकुलन अंश के मान के व्युत्क्रमानुपाती होता है।

नीचे दिये गये विकल्पों से सही उत्तर चुनिए :

  • [JEE MAIN 2024]
  • A

    $(A), (B), (C), (D) $only

  • B

    $(A), (C), (D), (E)$ only

  • C

    $(A), (B), (C), (E)$ only

  • D

    $(B), (C), (D), (E)$ only

Similar Questions

नाभिक में अन्दर प्रोटॉन तथा प्रोटॉन के बीच कार्यरत बल है

$(a)$ लीथियम के दो स्थायी समस्थानिकों ${ }_{3}^{6} Li$ एवं ${ }_{3}^{7} Li$ की बहुलता का प्रतिशत क्रमशः $7.5$ एवं $92.5$ हैं। इन समस्थानिकों के द्रव्यमान क्रमश: $6.01512\, u$ एवं $7.01600 \,u$ हैं। लीथियम का परमाणु द्रव्यमान ज्ञात कीजिए।

$(b)$ बोरॉन के दो स्थायी समस्थानिक ${ }_{5}^{10} B$ एवं ${ }_{5}^{11} B$ है। उनके द्रव्यमान क्रमशः $10.01294\, u$ एवं $11.00931\, u$ एवं बोरॉन का परमाणु भार $10.811\, u$ है। ${ }_{5}^{10} B$ एव ${ }_{5}^{11} B$ की बहुलता ज्ञात कीजिए।

$64$ द्रव्यमान संख्या के एक पर परमाण्वीय नाभिक की त्रिज्या $4.8$ फर्मी है। तब $4 $फर्मी त्रिज्या के दूसरे नाभिक की द्रव्यमान संख्या $\frac{1000}{\mathrm{x}}$ है जहाँ $\mathrm{x}$. . . . . . . . . . .है।

  • [JEE MAIN 2024]

जरमेनियम नाभिक की त्रिज्या ${}_4^9Be$ से दोगुनी है तो $Ge$ में कितने न्यूक्लियोन होगें?

  • [AIPMT 2006]

नाभिकीय अभिक्रिया में संरक्षित रहता है