13.Nuclei
hard

दिये गये कथनों से :

($A$) $\mathrm{n}$ वीं कक्षा में किसी इलेक्ट्रॉन का कोणीय संवेग $\mathrm{h}$ का पूर्ण गुणज होता है।

($B$) नाभिकीय बल व्युत्क्रम वर्ग नियम का पालन नहीं करते है।

($C$) नाभिकीय बल चक्रण आधारित होते है।

($D$) नाभिकीय बल केन्द्रीय होते है तथा आवेश पर निर्भर नहीं करते है।

($E$) नाभिकों का स्थायित्व संकुलन अंश के मान के व्युत्क्रमानुपाती होता है।

नीचे दिये गये विकल्पों से सही उत्तर चुनिए :

A

$(A), (B), (C), (D) $only

B

$(A), (C), (D), (E)$ only

C

$(A), (B), (C), (E)$ only

D

$(B), (C), (D), (E)$ only

(JEE MAIN-2024)

Solution

Part of theory

Standard 12
Physics

Similar Questions

Start a Free Trial Now

Confusing about what to choose? Our team will schedule a demo shortly.