कारण सहित बताइए कि अदिश तथा सदिश राशियों के साथ क्या निम्नलिखित बीजगणितीय संक्रियाएँ अर्थपूर्ण हैं ?

$(a)$ दो अदिशों को जोड़ना,

$(b)$ एक ही विमाओं के एक सदिश व एक अदिश को जोड़ना,

$(c)$ एक सदिश को एक अदिश से गुणा करना,

$(d)$ दो अदिशों का गुणन,

$(e)$ दो सदिशों को जोड़ना,

$(f)$ एक सदिश के घटक को उसी सदिश से जोड़ना

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store

$(a)$ Meaningful : The addition of two scalar quantities is meaningful only if they both represent the same physical quantity. 

$(b)$ Not Meaningful : The addition of a vector quantity with a scalar quantity is not meaningful.

$(c)$ Meaningful : A scalar can be multiplied with a vector. For example, force is multiplied with time to give impulse.

$(d)$ Meaningful : A scalar, irrespective of the physical quantity it represents, can be multiplied with another scalar having the same or different dimensions.

$(e)$ Meaningful : The addition of two vector quantities is meaningful only if they both represent the same physical quantity.

$(f)$ Meaningful : A component of a vector can be added to the same vector as they both have the same dimensions.

Similar Questions

निम्नलिखित भौतिक राशियों में से बतलाइए कि कौन-सी सदिश हैं और कौन-सी अदिश

आयतन, द्रव्यमान, चाल, त्वरण, घनत्व, मोल संख्या, वेग, कोणीय आवृत्ति, विस्थापन, कोणीय वेग।

जब $50\, N, 30 \,N$ व $15 \,N $ के तीन बल एक वस्तु पर कार्य करते हैं तो वस्तु होगी

निम्नलिखित सूची में से एकमात्र सदिश राशि को छाँटिए-

ताप, दाब, आवेग, समय, शक्ति, पूरी पथ-लंबाई, ऊर्जा, गुरुत्वीय विभव, घर्षण गुणांक, आवेश।

निम्न में से अदिश राशि है

किसी द्रव्यमान पर आरोपित बल $\mathop F\limits^ \to = 6\hat i - 8\hat j + 10\hat k$ द्वारा प्रदर्शित है, जो कि द्रव्यमान को $1\;m/{s^2}$ से त्वरित करता है। द्रव्यमान का मान (किग्रा में) होगा