यदि दो जीव इस प्रकार रहते हैं कि एक जीव लाभान्वित जबकि दूसरा अप्रभावित रहता है, तो इसे कहते हैं

  • A

    उत्तरजीविता $(Commensalism)$

  • B

    परजीविता

  • C

    परस्परजीविता

  • D

    उपरोक्त सभी

Similar Questions

ऑर्किड पौधा, आम के पेड़ की शाखा पर उग रहा है। ऑर्किड और आम के पेड़ के बीच पारस्परिक क्रिया का वर्णन आप कैसे करेंगे?

कीट पीड़को ( पेस्ट/इंसेक्ट ) के प्रबंध के लिए जैव-नियंत्रण विधि के पीछे क्या पारिस्थितिक सिद्धांत है?

सूची $I$ को सूची $II$ के साथ सुमेलित कीजिए 

सूची $I$ (परस्परिकरण) सूची $II$ (जाति $A$ ओर $B$)
$A$. सहोपकारिता  $I$. $+(A), 0(B)$
$B$. सहभोजिता $II$. $-(A), 0(B)$
$C$. अंतरजातीय परजीविता $III$. $+(A),-(B)$
$D$. परजीविता $IV$. $+(A),+(B)$

 नीचे दिये गये विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए :

  • [NEET 2023]

नीचे दो कथन दिए गए है:

कथन $I$ : गॉसे के स्पर्धी अपवर्जन सिद्धांत के अनुसार विभिन्न संसाधनों के लिए स्पर्धी दो निकटतम सबंधित स्पीशीज अनंतकाल तक साथ साथ नहीं रह सकती।

कथन $II$ : गॉसे के सिद्धांत के अनुसार, स्पर्धा के समय निकृष्ट निकाल दिए जाते हैं। यह सत्य हो सकता है जब संसाधन सीमित होते हैं।

उपर दिए गए कथनों के प्रकाश में नीचे दिए गए विकल्पों से सही उत्तर का चयन करो:

  • [NEET 2024]

निम्नलिखित की परिभाषा दीजिए और प्रत्येक का एक-एक उदाहरण दीजिए -

(क) सहभोजिता (कमेंसेलिज्म)

(ख) परजीविता (पैरासिटिज्म)

(ग) छदमावरण (वैफमुफ्रलाॅज)

(घ) सहोपकारिता (म्युचुओलीज्म)

(च) अंतरजातीय स्पर्धा (इंटरस्पेसिपिफक कंपीटीशन)