किसी भौतिक राशि का SI मात्रक पास्कल सेकण्ड है तो इस राशि का विमीय सूत्र होगा-
$\left[ ML ^{-1} T ^{-1}\right]$
$\left[ ML ^{-1} T ^{-2}\right]$
$\left[ ML ^{2} T ^{-1}\right]$
$\left[ M ^{-1} L ^{3} T ^{0}\right]$
$M{L^{ - 1}}{T^{ - 2}}$ प्रदर्शित करता है
राशि $(L/RCV)$ की विमा है
बलयुग्म की विमायें है
निम्नलिखित में से किसकी विमायें शेष तीन से भिन्न है
गैसों का अवस्था समीकरण निम्नलिखित रुप में व्यक्त होता है $\left( {P + \frac{a}{{{V^2}}}} \right)(V - b) = RT,$ यहाँ $P$ दाब, $V$ आयतन, $T$ परम ताप तथा $a,\,b$ एवं $R$ नियतांक है। $a$ की विमायें होगी