$0.01\,M$ एसीटिक अम्ल के विलयन के वियोजन की कोटि $12.5\%$ है तो विलयन का $pH$ होगा
$5.623$
$2.903$
$3.723$
$4.509$
$25\,^o C$ पर क्षार $BOH $ का वियोजन स्थिरांक $1.0 \times {10^{ - 12}}$ है क्षार के $0.01 \,M $ जलीय विलयन में हाइड्रॉक्सिल आयनों की सान्द्रता होगी
यह मानते हुए कि हाइड्रोलेसिस का क्रमांक (डिग्री) न्यून है, सोडियम ऐसीटेट के $0.1\; M$ विलयन $\left( K _{ a }=1.0 \times 10^{-5}\right)$ का $pH$ होगा।
यदि लेक्टिक अम्ल का $\mathrm{pKa}, 5$ है तो $25^{\circ} \mathrm{C}$ पर $0.005 \mathrm{M}$ केल्शियम लेक्टेट विलयन की $\mathrm{pH}$ $\times 10^{-1}$ है। (निकटतम पूर्णाक)
यदि $0.1\,N$ एसीटिक अम्ल का विलयन $30\%$ विघटित होता है, तो उसका हाइड्रोजन आयन सान्द्रण होगा
$0.05\, M$ अमोनिया विलयन की आयनन मात्रा तथा $pH$ ज्ञात कीजिए। अमोनिया के आयनन-स्थिरांक का मान तालिका $7.7$ में दिया गया है। अमोनिया के संयुग्मी अम्ल का आयनन स्थिरांक भी ज्ञात कीजिए।