जलोय विलयन में कार्बोनिक अम्ल के आयनन स्थिरांक निम्नलिखित हैं

$K_{1}=4.2 \times 10^{-7}$ तथा $K_{2}=4.8 \times 10^{-11}$

संतृप्त $0.034\, M$ कार्बोनिक अम्ल विलयन के लिए दिए गये निम्न कथनों में कौन सत्य है ?

  • [AIEEE 2010]
  • A

    $CO_3^{2-}$ की सांद्रता$0.034\, M.$ है

  • B

    $CO_3^{2-}$की सान्द्रता $HCO_3^-.$ की सांद्रता से अधिके हे

  • C

    $H^+$ तथा $HCO_3^-$ की सांद्रताएँ लगभग समान है

  • D

    $H^+$ की सान्द्रता $CO_3^{2-}.$ सांद्रता से दांगुनी है।

Similar Questions

डाइमेथिल एमीन का आयनन स्थिरांक $5.4 \times 10^{-4}$ है। इसके $0.02\, M$ विलयन की आयनन की मात्रा की गणना कीजिए। यद् यह विलयन $NaOH$ प्रति $0.1\, M$ हो तो डाईमोथिल एमीन का प्रतिशत आयनन क्या होगा ?

एक पात्र में $3,4$ तथा $5\, pH$ वाले तीन अम्ल विलयनों के बराबर आयतन मिलाये जाते हैं। मिश्रण में $H ^{+}$ आयन की सांद्रता ........ $10^{-4} M$ क्या होगी ?

  • [AIPMT 2008]

फीनॉल का आयनन स्थिरांक $1.0 \times 10^{-10}$ है। $0.05 \,M$ फीनॉल के विलयन में फीनॉलेट आयन की
सांद्रता तथा $0.01 \,M$ सोडियम फीनेट विलयन में उसके आयनन की मात्रा ज्ञात कीजिए।

$0.001\, M$ एनीलीन विलयन का $pH$ क्या है? एनीलीन का आयनन स्थिरांक सारणी से ले सकते हैं। इसके संयुग्मी अम्ल का आयनन स्थिरांक ज्ञात कीजिए।

क्षारक $K _{ b }$
डाइमेथिलऐमिन , $\left( CH _{3}\right)_{2} NH$ $5.4 \times 10^{-4}$
ट्राइएथिलऐमिन , $\left( C _{2} H _{5}\right)_{3} N$ $6.45 \times 10^{-5}$
अमोनिया , $NH _{3}$ or $NH _{4} OH$ $1.77 \times 10^{-5}$
क्विनीन , ( $A$ plant product) $1.10 \times 10^{-6}$
पिरीडीन , $C _{5} H _{5} N$ $1.77 \times 10^{-9}$
ऐनिलीन , $C _{6} H _{5} NH _{2}$ $4.27 \times 10^{-10}$
यूरिया , $CO \left( NH _{2}\right)_{2}$ $1.3 \times 10^{-14}$

दुर्बल अम्ल $HA \left( K _{ a }=2.0 \times 10^{-6}\right)$ के $0.01$ मोल को $0.1 M HCl$ के $1.0 L$ में घोला गया है। $HA$ के वियोजन की मात्रा...................$\times 10^{-5}$ है

(निकटतम पूर्णांक में)

[ $HA$ को मिलाने पर आयतन में परिवर्तन को नगण्य मानिए तथा इसकी वियोजन मात्रा $<<1$ ]

  • [JEE MAIN 2021]