समान्तर प्लेट संधारित्र धारिता का मूल्य किस पर आश्रित नहीं है

  • A

    प्लेट के क्षेत्रफल पर

  • B

    प्लेटों के बीच के माध्यम पर

  • C

    प्लेट के बीच की दूरी पर

  • D

    प्लेटों के धातु पर

Similar Questions

एक बेलनाकार संधारित्र में $15 \,cm$ लंबाई एवं त्रिज्याएँ $1.5\, cm$ तथा $1.4\, cm$ के दो समाक्ष बेलन हैं। बाहरी बेलन भू-संपर्कित है और भीतरी बेलन को $3.5\, \mu C$ का आवेश दिया गया है। निकाय की धारिता और भीतरी बेलन का विभव ज्ञात कीजिए। अंत्य प्रभाव ( अर्थात् सिरों पर क्षेत्र रेखाओं का मुडना ) की उपेक्षा कर सकते हैं।

यदि एक गोलीय चालक की धारिता $1$ पिको-फैरड है, तो इसका व्यास होगा

एक समान्तर प्लेट संधारित्र की धारिता $15\,\mu \,F$ है, जबकि इसके प्लेटों के बीच की दूरी $6\,cm$ है। यदि प्लेटों के बीच की दूरी घटाकर $2\,cm$ कर दी जाये, तो अब इस संधारित्र की धारिता .........$\mu \,F$ होगी

एक धातु के गोले की धारिता $1\,\mu F$ हो, तो इसकी त्रिज्या लगभग होगी

$500\, \mu F$ धारिता के एक संधारित्र को $100\, \mu C/sec$ की दर से आवेशित करने पर कितने समयान्तराल पश्चात् इस पर $10\, V$ विभव आ.......$sec$ जायेगा