एक समान्तर चतुर्भुज की भुजायें $lx + my + n = 0,$ $lx + my + n' = 0$, $mx + ly + n = 0$, $mx + ly + n' = 0$ हैं, तो इनके विकर्णों के बीच कोण होगा
$\frac{\pi }{3}$
$\frac{\pi }{2}$
${\tan ^{ - 1}}\left( {\frac{{{l^2} - {m^2}}}{{{l^2} + {m^2}}}} \right)$
${\tan ^{ - 1}}\left( {\frac{{2lm}}{{{l^2} + {m^2}}}} \right)$
रेखाओं $xy = 0$ व $x + y = 1$ द्वारा बने त्रिभुज का लम्बकेन्द्र है
किसी समान्तर चतुभुज की दो आस भुजायें $4x + 5y = 0$ व $7x + 2y = 0$ हैं। यदि एक विकर्ण का समीकरण $11x + 7y = 9$ हो, तो दूसरे विकर्ण का समीकरण है
किसी चतुर्भुज के शीर्षों के निर्देशांक $(2, -1), (0, 2), (2, 3)$ व $(4, 0)$ हैं। इसके विकर्णों के मध्य कोण है
$\Delta PQR$ के शीर्ष $P (2,1), Q (-2,3)$ और $R (4,5)$ हैं। शीर्ष $R$ से जाने वाली माध्यिका का समीकरण ज्ञात कीजिए।
समद्विबाहु समकोण त्रिभुज की एक भुजा का समीकरण, जिसका कर्ण $3x + 4y = 4$ एवं सामने वाला शीर्ष $(2, 2)$ है, होगा