चित्र में, पदार्थ $A$ व $B$ के लिए प्रतिबल-विकृति ग्राफ प्रदर्शित हैं। ग्राफ से हमें ज्ञात होता है कि
$A$ भंगुर है परन्तु $B$ तन्य है
$A$ तन्य है व $B$ भंगुर है
$A$ व $B$ दोनों तन्य हैं
$A$ व $B$ दोनों भंगुर हैं
पीतल, स्टील व रबर के प्रतिबल-विकृति वक्र चित्र में प्रदर्शित हैं। रेखायें $A, B$ तथा $C$ क्रमश: प्रदर्शित करती हैं
समान पदार्थ से बने चार तारों के लिये भार तथा लम्बाई में वृद्धि के बीच ग्राफ चित्र में प्रदर्शित हैं। सबसे मोटे तार को किस रेखा से निरूपित किया गया है
निम्न ग्राफ उस क्षेत्र में तार की लम्बाई के व्यवहार को दर्शाता है जिसमें पदार्थ हुक के नियम का पालन करता है। $P$ तथा $Q$ प्रदर्शित करते हैं
दर्शाए गए चित्र में किसी एक समान पतले तार की, दो विभिन्न तापों $T_1$ तथा $T_2$ पर प्रतिबल के कारण, लंबाई में परिवर्तन $x$ प्रदर्शित है। परिवर्तन दर्शाता है कि
भिन्न-भिन्न पदार्थों से बने दो तारों $A$ तथा $B$ के लिए प्रतिबल-विकृति ग्राफ चित्र में दिखाया गया हैं। यदि ${Y_A}$ एवं ${Y_B}$ क्रमश: तार $A$ व $B$ के पदार्थों के यंग गुणांक है, तब सही सम्बन्ध होगा