कोणीय वेग का विमीय सूत्र है

  • [AIIMS 1998]
  • A

    ${M^0}{L^0}{T^{ - 1}}$

  • B

    $ML{T^{ - 1}}$

  • C

    ${M^0}{L^0}{T^1}$

  • D

    $M{L^0}{T^{ - 2}}$

Similar Questions

यदि बल [F], त्वरण [A] तथा समय [T] को मुख्य भौतिक राशियाँ मान लिया जाए, तो ऊर्जा की विमा ज्ञात कीजिए।

  • [NEET 2021]

$\left(\mu_{0} \varepsilon_{0}\right)^{-1 / 2}$ की विमा होती है

  • [AIPMT 2011]

यदि किसी द्रव की बूँद के कम्पन का आवर्तकाल $(T)$, बूंद के पृष्ठ-तनाव $(S)$, त्रिज्या $(r)$ एवं घनत्व $(\rho )$ पर निर्भर करता हो तो आवर्तकाल $(T)$ का व्यंजक है

निम्नलिखित में से कौन से समीकरण विमीय रूप से सत्य हैं ?

जहाँ $t =$ समय, $h =$ ऊँचाई, $s =$ पष्ठ तनाव, $\theta=$ कोण, $\rho=$ घनत्व, $a , r =$ त्रिज्या, $g =$ गुरूत्वीय त्वरण, $v =$ आयतन, $p =$ दाब, $W =$ किया गया कार्य, $\Gamma=$ बल आधूर्ण, $\varepsilon=$ विद्युत शीलता, $E =$ विद्युत क्षेत्र, $J =$ धारा घनत्व, $L =$ लंबाई।

  • [JEE MAIN 2021]

निम्नलिखित में से कौनसी राशि की विमा ऊर्जा की विमा के समान है