- Home
- Standard 12
- Physics
2. Electric Potential and Capacitance
easy
जब समान्तर प्लेट संधारित्र किसी बैटरी से जोड़ा जाता है तो प्लेटों के बीच विद्युत क्षेत्र ${E_0}$ है। यदि बैटरी को हटाये बिना, संधारित्र की प्लेटों के मध्य $K$ परावैद्युतांक का पदार्थ भर दिया जाये तो प्लेटों के मध्य विद्युत क्षेत्र हो जायेगा
A
$K{E_0}$
B
${E_0}$
C
$\frac{{{E_0}}}{K}$
D
इनमें से कोई नहीं
Solution
बैटरी की उपस्थिति में विभवान्तर नियत रहेगा। चूंकि $E = \frac{V}{d},$ अत: E का मान भी अपरिवर्तित रहेगा।
Standard 12
Physics