एक ठोस ताम्र गोला (घनत्व $\rho $ एक विशिष्ट ऊष्मा $c$ ) की त्रिज्या $r $ एवं इसका प्रारम्भिक ताप $200\,K$ है। इसे एक प्रकोष्ठ में लटकाया गया है। जिसकी दीवारे $0\,K$ ताप पर है। गोले का ताप $100\,K$ तक गिरने में लगा समय (माइक्रो सेकेण्ड में) होगा

  • [IIT 1991]
  • A

    $\frac{{72}}{7}\frac{{r\rho c}}{\sigma }$

  • B

    $\frac{7}{{72}}\frac{{r\rho c}}{\sigma }$

  • C

    $\frac{{27}}{7}\frac{{r\rho c}}{\sigma }$

  • D

    $\frac{7}{{27}}\frac{{r\rho c}}{\sigma }$

Similar Questions

एक खोखला तॉबे का गोला $S$ एवं एक तॉबे का खोखला घन $C$ , दोनों की दीवारें बहुत पतली, एवं इनके क्षेत्रफल समान हैं। दोनों में  $90°C$ पर जल भरा हुआ है, एवं दोनों को एक ही परिवेश में ठंडा होने दिया जाता है। निम्न में से कौनसा ग्राफ दोनों के शीतलन को सही अभिव्यक्त करता है

एक धातु का गोला ${62^o}C$ से ${50^o}C$ तक $10$ मिनट में ठंडा होता है और अगले 10 मिनट में $42°C$ तक ठंडा होता है, तो वातावरण का तापमान  ......... $^oC$ है

दो ऐसी गरम वस्तुएँ ${B_1}$ और ${B_2}$ जिनका ताप क्रमश: ${100^o}C$ और ${80^o}C$,$t = 0$ पर है, मान लीजिए वातावरण का ताप ${40^o}C$है। $t = 0$ पर इन दो वस्तुओं के क्रमानुसार शीतलन दर ${R_1}$एवं ${R_2}$ का अनुपात होगा

न्यूटन के शीतलन नियम का प्रयोगशाला में उपयोग, निम्न के निर्धारण के लिए किया जाता है

एक वस्तु ${60^o}C$ से ${40^o}C$ तक ठन्डा होने में $7$ मिनिट का समय लेती है । यदि वातावरण का ताप ${10^o}C$ हो तो यह वस्तु ${40^o}C$ से ${28^o}C$ तक ठन्डा होने में कितने मिनट का समय लेगी