- Home
- Standard 11
- Physics
8.Mechanical Properties of Solids
hard
जब तनाव $4N$ है तब एक प्रत्यास्थ डोरी की लम्बाई $a$ मीटर है तथा जब तनाव $5N$ छ है तब लम्बाई $b$ मीटर है। जब तनाव $9N$ है, तब डोरी की लम्बाई होगी (मीटर में)
A
$a - b$
B
$5b - 4a$
C
$2b - \frac{1}{4}a$
D
$4a - 3b$
Solution
माना कि तार की वास्तविक लंबाई $L$ है तथा तार का बल नियतांक $K$ है
अंतिम लंबाई $=$ प्रारंभिक लंबाई $+$ लंबाई में वृद्धि
$L' = L + \frac{F}{K}$
प्रथम स्थिति में $a = L + \frac{4}{K}$…$(i)$
द्वितीय स्थिति में $b = L + \frac{5}{K}$…$(ii)$
समीकरण $(i)$ तथा $(ii)$ को हल करने पर, हमें प्राप्त होता है
$L = 5a – 4b$ तथा $K = \frac{1}{{b – a}}$
अतः जब अनुदैध्र्य तनाव $9N$ है, तब
धागे की लंबाई $=$ $L + \frac{9}{K}$= $5a – 4b + 9(b – a)$$x = 5b – 4a$.
Standard 11
Physics
Similar Questions
hard