10-2.Transmission of Heat
medium

एक ही धातु की बनी एवं समान अनुप्रस्थ काट की दो छड़ों की लम्बाया क्रमश: $0.6 m$ तथा $0.8 m$ हैं। प्रथम छड़ के सिरों का ताप ${90^o}C$ तथा ${60^o}C$ एवं द्वितीय छड़ के सिरों का ताप $150°C$ तथा ${110^o}C$ है। किस छड़ में ऊष्मा चालन की दर अधिक होगी

A

प्रथम में

B

द्वितीय में

C

दोनों में समान

D

उपरोक्त में कोई नहीं

Solution

$\frac{{{Q_1}}}{t} = \frac{{KA(90 – 60)}}{{0.6}} = 50\;KA$

एवं $\frac{{{Q_2}}}{t} = \frac{{KA(150 – 110)}}{{0.8}} = 50\;KA$

Standard 11
Physics

Similar Questions

Start a Free Trial Now

Confusing about what to choose? Our team will schedule a demo shortly.