$He$ की द्रव्यमान संख्या $4$ और सल्फर की द्रव्यमान संख्या $32$ है। सल्फर के नाभिक की त्रिज्या हीलियम के नाभिक की त्रिज्या से कितने गुना ज्यादा होती है

  • [AIPMT 1995]
  • A

    $\sqrt 8 $

  • B

    $4$

  • C

    $2$

  • D

    $8$

Similar Questions

निम्नलिखित समूह (Group) $13$ के तत्वों की बढ़ती हुई परमाणु त्रिज्याओं का क्रम है

  • [IIT 2016]

द्रव्यमान संख्या $A$ के एक नाभिक की त्रिज्या $R$ का अनुमान $R =\left(1.3 \times 10^{-15}\right)\, A ^{1 / 3} \,m$ सूत्र से लगाया जा सकता है। तब एक नाभिक के द्रव्यमान घनत्व की परिमाण कोटि (order of magnitude) होगी : (प्रोटान का द्रव्यमान $\cong$ न्यूट्रॉन का द्रव्यमान $\left.\simeq 1.67 \times 10^{-27} \,kg \right)$

  • [JEE MAIN 2020]

नाभिक की द्रव्यमान संख्या

  • [IIT 1986]

समीकरण $R=R_{0} A^{1 / 3}$ के आधार पर, दर्शाइए कि नाभिकीय द्रव्य का घनत्व लगभग अचर है (अर्थात $A$ पर निर्भर नहीं करता है )। यहाँ $R_{0}$ एक नियतांक है एवं $A$ नाभिक की द्रव्यमान संख्या है।

न्यूट्रॉन का द्रव्यमान समान होता है