निम्नलिखित में से कौनसे युग्म समभारिक हैं
$_1{H^1}$ और $_1{H^2}$
$_1{H^2}$ और $_1{H^3}$
$_6{C^{12}}$ और $_6{C^{13}}$
$_{15}{P^{30}}$ और $_{14}S{i^{30}}$
$(a)$ लीथियम के दो स्थायी समस्थानिकों ${ }_{3}^{6} Li$ एवं ${ }_{3}^{7} Li$ की बहुलता का प्रतिशत क्रमशः $7.5$ एवं $92.5$ हैं। इन समस्थानिकों के द्रव्यमान क्रमश: $6.01512\, u$ एवं $7.01600 \,u$ हैं। लीथियम का परमाणु द्रव्यमान ज्ञात कीजिए।
$(b)$ बोरॉन के दो स्थायी समस्थानिक ${ }_{5}^{10} B$ एवं ${ }_{5}^{11} B$ है। उनके द्रव्यमान क्रमशः $10.01294\, u$ एवं $11.00931\, u$ एवं बोरॉन का परमाणु भार $10.811\, u$ है। ${ }_{5}^{10} B$ एव ${ }_{5}^{11} B$ की बहुलता ज्ञात कीजिए।
एक नाभिक दो छोटे भागों में विखण्डित होता है जिनके वेगों का अनुपात $3: 2$ है। इनके नाभिकीय आकारों का अनुपात $\left(\frac{x}{3}\right)^{\frac{1}{3}}$ है। ' $x$ ' का मान______________ है।
नाभिकीय अभिक्रिया में संरक्षित रहता है
यदि ${ }^{27} Al$ की नाभिकीय त्रिज्या $3.6$ फर्मी हो तो ${ }^{64} Cu$ की लगभग नाभिकीय त्रिज्या होगी: (फर्मी में)
न्यूट्रॉन का द्रव्यमान समान होता है