दो पदार्थो के द्रव्यमान क्रमश: $4\,gm$ व $9\,gm$ है। यदि उनकी गतिज ऊर्जायें समान हों, तो उनके संवेगों का अनुपात होगा

  • A

    $4:9$

  • B

    $9:4$

  • C

    $3:2$

  • D

    $2:3$

Similar Questions

दो पिण्ड $A$ तथा $B$ के द्रव्यमानों का अनुपात $3 : 1$ है। उनकी गतिज ऊर्जा समान है इनके रेखीय संवेगों का अनुपात होगा

एक चलती हुई रेलगाड़ी को ब्रेक (मंदक बल) लगाकर रोका जाता है, तो यह $80$  मीटर चलकर रुक जाती है। यदि गाड़ी का वेग दोगुना कर दिया जाये तो इस अवमन्दक बल से गाड़ी रुकेगी

एक कण क्षैतिज वृत्त में अचर चाल से गति करता है, तो इसके लिये अचर होगा

कार की चाल को तीन गुना करने पर इसे रोकने के लिए दूरी को करना पड़ेगा

$50 \,kg$ का एक व्यक्ति अपने सिर पर $20\, kg$ के भार के साथ प्रत्येक $0.25 \,m$ मीटर ऊँचाई की $20$ सीढियाँ चढ़ता है। ऊपर चढने में किया गया कार्य .....$J$ है