$h\nu $ ऊर्जा के फोटॉन का संवेग

  • A

    $h\nu $

  • B

    $\frac{{h\nu}}{{c}} $

  • C

    $h\nu c$

  • D

    $h/\nu $

Similar Questions

यदि फोटो सेल में निर्वात् के स्थान पर कोई अक्रिय गैस भर दी जाती है, तो

फोटोनों की दो धाराएँ, जिनकी ऊर्जाएँ, धातु के कार्यफलन की क्रमशः पाँच गुना एवं दस गुना हैं, उस धातु के तल पर आपतित होती हैं। दोनों परिस्थितियों में क्रमशः उत्सर्जित होने वाले फोटो इलेक्ट्रॉनों के अधिकतम वेगों का अनुपात होगा

  • [JEE MAIN 2022]

यदि $100 W$ के लैम्प से विकिरत प्रकाश की माध्य तरंगदैध्र्य $5000 \mathring A$, है तो प्रतिसैकण्ड विकिरित फोटॉनों की संख्या होगी

मानव नेत्र के द्वारा संसूचित $(detect)$ की जा सकने वाली प्रकाश की न्यूनतम तीव्रता ${10^{ - 10}}W/{m^2}$ है। दिखायी देने के लिये ${10^{ - 6}}{m^2}$ क्षेत्रफल वाली आंख की पुतली में प्रति सैकण्ड प्रवेश करने वाले फोटॉनों की संख्या लगभग होगी (जबकि फोटॉन की तरंगदैध्र्य$\lambda  =5.6 \times {10^{ - 7}}m$ है)

फोटॉन का वेग समानुपाती है (यहाँ $n$ आवृत्ति है)