1.Units, Dimensions and Measurement
medium

किसी प्रयोग में सरल लोलक का आवर्तकाल क्रमश: $2.63\, s, 2.56 \,s, 2.42 \,s, 2.71 \,s$ तथा $2.80 \,s$ मापा गया तो औसत निरपेक्ष त्रुटि ......... $s$ होगी

A

$0.1$

B

$0.11 $

C

$0.01$

D

$1.0$

Solution

(b) औसत मान $ = \frac{{2.63 + 2.56 + 2.42 + 2.71 + 2.80}}{5}$$ = 2.62\,\sec $

अब $|\Delta {T_1}|\, = \,2.63 – 2.62 = 0.01$

$|\Delta {T_2}|\, = \,2.62 – 2.56 = 0.06$

$|\Delta {T_3}|\, = \,2.62 – 2.42 = 0.20$

$|\Delta {T_4}|\, = \,2.71 – 2.62 = 0.09$

$|\Delta {T_5}|\, = \,2.80 – 2.62 = 0.18$

माध्य निरपेक्ष त्रुटि

$\Delta T = \frac{{|\Delta {T_1}| + |\Delta {T_2}| + |\Delta {T_3}| + |\Delta {T_4}| + |\Delta {T_5}|}}{5}$

$ = \frac{{0.54}}{5} = 0.108\, = 0.11\,sec$

Standard 11
Physics

Similar Questions

सर्ल के प्रयोग में वर्नियर पैमाने का शून्य मुख्य पैमाने पर $3.20 \times 10^{-2} m$ तथा $3.25 \times 10^{-2} m$ के बीच है। वर्नियर पैमाने का बीसवाँ भाग ( $20^{\text {th }}$ division) मुख्य पैमाने के किसी एक भाग के बिलकुल सीध में है। तार पर $2 \ kg$ का अतिरिक्त भार लगाने पर, यह देखा गया कि वर्नियर पैमाने का शून्य अभी भी मुख्य पैमाने पर $3.20 \times 10^{-2} m$ तथा $3.25 \times 10^{-2} m$ के बीच है, परन्तु अब वर्नियर पैमाने का पैंतालिसवाँ भाग ( $45^{\text {th }}$ division) मुख्य पैमाने के किसी अन्य भाग के बिलकुल सीध में है। धातु के पतले तार की लम्बाई $2 m$ तथा अनुप्रस्थ काट का क्षेत्रफल $8 \times 10^{-7} m ^2$ है। पैमाने का अल्पतमांक (least count) $1.0 \times 10^{-5} m$ है। तार के यंग प्रत्यास्थता गुणांक (Young's modulus) में अधिकतम प्रतिशत त्रुटि है।

normal
(IIT-2014)

Start a Free Trial Now

Confusing about what to choose? Our team will schedule a demo shortly.