यदि प्रत्यावर्ती परिपथ में वोल्टेज का शिखर मान ${E_0}$ है तो इसका वर्ग माघ्य मूल मान होगा

  • A

    $\frac{{{E_0}}}{\pi }$

  • B

    $\frac{{{E_0}}}{2}$

  • C

    $\frac{{{E_0}}}{{\sqrt \pi }}$

  • D

    $\frac{{{E_0}}}{{\sqrt 2 }}$

Similar Questions

प्रत्यावर्ती धारा $(ac)$ स्रोत का शिखर वोल्टेज बराबर होगा :

  • [NEET 2022]

एक प्रत्यावर्ती धारा का मान $I = I _{1} \sin \omega t + I _{2} \cos \omega t$ से दिया गया है। एक तप्त तार धारामापी, धारा का पाठयांक देगा।

  • [JEE MAIN 2021]

एक $ac$ परिपथ में वोल्टेज एवं धारा के बीच कलान्तर $\pi /4$ है यदि आवृत्ति $50\, Hz$ है तब यह कलान्तर निम्न मे से किस समयान्तर के तुल्य है

प्रत्यावर्ती धारा के शिखर मान तथा वर्ग माध्य मूल मान का अनुपात होगा

यदि तात्कालिक धारा का मान $i = 4\cos \,(\omega \,t + \phi )$ ऐम्पियर है, तो धारा का वर्ग माध्य मूल होगा