एक चलती हुई रेलगाड़ी को ब्रेक (मंदक बल) लगाकर रोका जाता है, तो यह $80$ मीटर चलकर रुक जाती है। यदि गाड़ी का वेग दोगुना कर दिया जाये तो इस अवमन्दक बल से गाड़ी रुकेगी
समान दूरी पर
दोगुनी दूरी पर
आधी दूरी पर
चार गुनी दूरी पर
यदि रेखीय संवेग $50\%$ बढ़ा दिया जाए, तो गतिज ऊर्जा .............. $\%$ बढ़ जाएगी
$12$ किग्रा द्रव्यमान का एक बम दो भागों में विभक्त हो जाता है, इनके द्रव्यमानों का अनुपात $1 : 3$ है। यदि छोटे भाग की गतिज ऊर्जा $216$ जूल हो, तो बड़े भाग का रेखीय संवेग किग्रा-मी/सैकण्ड में होगा
एक बम को स्थिर रखा गया है। अचानक इसमें विस्फोट होता है तथा यह $1 \,g$ तथा $3\;g$ के टुकड़ों में टूट जाता है। टुकड़ों की कुल गतिज ऊर्जा $6.4 \times {10^4}J$ है। छोटे टुकड़े की गतिज ऊर्जा होगी
यदि संवेग $ 20\%$ बढ़ा दिया जाए तो पिण्ड की गतिज ऊर्जा में वृद्धि .......... $\%$ होगी
एक कण क्षैतिज वृत्त में अचर चाल से गति करता है, तो इसके लिये अचर होगा