एक चलती हुई रेलगाड़ी को ब्रेक (मंदक बल) लगाकर रोका जाता है, तो यह $80$  मीटर चलकर रुक जाती है। यदि गाड़ी का वेग दोगुना कर दिया जाये तो इस अवमन्दक बल से गाड़ी रुकेगी

  • A

    समान दूरी पर

  • B

    दोगुनी दूरी पर

  • C

    आधी दूरी पर

  • D

    चार गुनी दूरी पर

Similar Questions

यदि रेखीय संवेग $50\%$ बढ़ा दिया जाए, तो गतिज ऊर्जा .............. $\%$ बढ़ जाएगी

  • [AIIMS 2016]

एक कण को $h$ ऊँचाई से गिराया जाता है। कण को एक नियत क्षैतिज वेग प्रदान किया जाता है। यदि $g$ का मान प्रत्येक स्थान पर नियत रहे, तब कण की गतिज ऊर्जा $E$ तथा समय $t$ के बीच का सही ग्राफ होगा

एक स्थिर कण ${m_1}$ व ${m_2}$ द्रव्यमानों के दो कणों में विस्फोटित हो जाता है। ये द्रव्यमान विपरीत दिशाओं में ${v_1}$व ${v_2}$ की चाल से गतिमान हो जाते हैं। इनकी गतिज ऊर्जाओं का अनुपात ${E_1}/{E_2}$ है

  • [AIPMT 2003]

$v$ वेग से गतिशील एक वस्तु के संवेग तथा गतिज ऊर्जा का आंकिक मान समान है। $v$ का मान ............... $m/s$ होगा

$'m'$ द्रव्यमान तथा $'q'$ आवेश का एक कण विभवान्तर $'V'$ से त्वरित हो रहा है, इसकी ऊर्जा है