किसी गतिशील कण के गतिज ऊर्जा-विस्थापन वक्र के ग्राफ का ढलान

  • A

    कण के त्वरण के बराबर होगा

  • B

    कण के त्वरण के व्युत्क्रमानुपाती होगा

  • C

    कण के त्वरण के समानुपाती होगा

  • D

    उपरोक्त में से कोई नहीं

Similar Questions

$\sqrt E $ तथा $\frac{1}{p}$ के बीच का ग्राफ निम्न में से कौनसा है, ($E$=गतिज ऊर्जा तथा $p = $संवेग)

$1$ वोल्ट विभवान्तर से त्वरित इलेक्ट्रॉन द्वारा प्राप्त ऊर्जा कहलाती है

यदि किसी वस्तु का वेग इसके प्रारम्भिक वेग का दोगुना हो जाये, तो उसकी गतिज ऊर्जा होगी

यदि किसी पिण्ड की गतिज ऊर्जा में $0.1\%$ की वृद्धि होती है, तो उसके संवेग में प्रतिशत वृद्धि ........... $\%$ होगी

दो पिण्ड $A$ तथा $B$ के द्रव्यमानों का अनुपात $3 : 1$ है। उनकी गतिज ऊर्जा समान है इनके रेखीय संवेगों का अनुपात होगा