$100°C$ पर जल का संतृप्त वाष्प दाब ........ $mm$ मरकरी स्तम्भ है
$739$
$750$
$760$
$712$
शुष्क बर्फ (Dry ice) है
पानी पर दाब बढ़ाए तो यह उबलेगा $100°C$ से
$4°C$ पर स्थित एक $3.5\, kg$ की एक स्थिर वस्तु को $2000\, m$ की ऊँचाई से एक $0°C$ पर स्थित हिम पर्वत पर गिराया जाता है। यदि हिम खण्ड से टकराने से ठीक पूर्व वस्तु का ताप $0°C$ हो एवं वस्तु टकराने के तुरन्त बाद विराम में आ जाती है। तब वस्तु द्वारा कितनी बर्फ पिघला दी जाएगी $(g = 10\,m/{s^2})$ एवं (बर्फ की गुप्त ऊष्मा $ = 3.5 \times {10^5}\,joule/\sec $)
कोई भी द्रव तभी उबलता है जबकि उसका बाष्प दाब
दो समरूप बर्तनों में समान द्रव्यमान के दो अलग द्रवों को रखा जाता है। इन बर्तनों को एक प्रशीतक (freezer) में रखा जाता है, जो उनमें से समान दर से ऊष्मा निकाल कर प्रत्येक द्रव को ठोस में परिवर्तित कर देता है। नीचे दिखाए गए चित्र में दोनों पदार्थों के लिए तापमान $T$ का समय $t$ के साथ आरेख दिखाया गया है। पदार्थ $1$ और $2$ की द्रव अवस्थाओं में विशिष्ट ऊष्मा क्रमशः $C_{L I}$ और $C_{L L}$ से इंगित है और $U_I$ और $U_2$ क्रमशः गलन की गुप्त ऊष्माएँ है, सही विकल्प चुनिए