$50\, K$ पर द्रव ऑक्सीजन को $300\, K$ तक एक $1$ वायुमंडलीय स्थिर दाब पर गर्म किया जाता है। यदि गर्म करने की दर स्थिर है तो, निम्नांकित में से कौन सा ग्राफ (आलेख) समय के साथ ताप के परिवर्तन को प्रदशित करता है ?

  • [AIPMT 2012]
  • A
    823-a101
  • B
    823-b101
  • C
    823-c101
  • D
    823-d101

Similar Questions

वायुमण्डलीय दाब पर जल $100°C$ पर उबलता है यदि दाब कम कर दिया जाये, तो पानी उबलेगा

एक ठोस पदार्थ का ताप $30°C$ है। इस पदार्थ का एक नियत दर से ऊष्मा प्रदान की जाती है। तब ताप-समय वक्र को चित्र में दर्शाया गया है। वक्र के किस भाग मे पदार्थ द्रव अवस्था मे है

$-10°C$ पर स्थित बर्फ के एक गुटके को धीरे-धीरे गर्म करके  $100°C$ ताप वाली भाप में रूपान्तरित कर दिया जाता है निम्न में से कौनसा ग्राफ गुणात्मक रूप से घटना को प्रदर्शित करता है

  • [IIT 2000]

एक पदार्थ के $m \,kg$ द्रव्यमान को इसके गलनांक बिन्दु पर द्रव अवस्था में बनाये रखने के लिए $P$ वॉट शक्ति की आवश्यकता होती है। जब शक्ति सप्लाई बन्द कर दी जाती है, तो पदार्थ $t$ समय में पूर्णत: जम जाता है। पदार्थ की गलन की गुप्त ऊष्मा हो

  • [IIT 1992]

बर्फ के टुकड़े पर दाब बढ़ाकर