सीसे की एक गोली लक्ष्य से टकराकर विराम अवस्था में आ जाती है। $25\%$ ऊष्मा का शोषण लक्ष्य द्वारा किया जाता है। यदि गोली का प्रारम्भिक ताप $27°C$ है, तो लक्ष्य से टकराते समय गोली का वेग ........ $m/sec$ होगा (सीसे का गलनांक $327°C,$ सीसे का वि. ऊष्मा $0.03\, cal/gm°C$ एवं गलन की गुप्त ऊष्मा $6\, cal/gm$ तथा $J =\, 4.2\, joule/cal)$
$410$
$1230$
$307.5$
उपरोक्त कोई नहीं
किसी पदार्थ की वाष्पन की गुप्त ऊष्मा सदैव
एक ठोस पदार्थ का ताप $30°C$ है। इस पदार्थ का एक नियत दर से ऊष्मा प्रदान की जाती है। तब ताप-समय वक्र को चित्र में दर्शाया गया है। वक्र के किस भाग मे पदार्थ द्रव अवस्था मे है
$50\, K$ पर द्रव ऑक्सीजन को $300\, K$ तक एक $1$ वायुमंडलीय स्थिर दाब पर गर्म किया जाता है। यदि गर्म करने की दर स्थिर है तो, निम्नांकित में से कौन सा ग्राफ (आलेख) समय के साथ ताप के परिवर्तन को प्रदशित करता है ?
जब भाप को $25°C$ पर स्थित $40\,gm$ जल में प्रवाहित किया जाता है, तब $2\,gm$ भाप संघनित हो जाती है। भाप के संघनन से जल का ताप बढ़कर $54.3°C$ हो जाता है। भाप की गुप्त ऊष्मा ......... $cal/g$ है
कोई भी द्रव तभी उबलता है जबकि उसका बाष्प दाब