एक वस्तु का ताप $10$ मिनट में $62°C$ से गिरकर $50°C$ हो जाता हैं। यदि परिवेश का ताप $26°C $ हो, तब अगले $10$ मिनट में वस्तु का ताप  ...... $^oC$ हो  जाएगा

  • A

    $42$

  • B

    $40$

  • C

    $56$

  • D

    $55$

Similar Questions

एक वस्तु नियत ताप ${\theta _0}$ वाले परिवेश में ठण्डी होती है। यह न्यूटन के शीतलन नियम का पालन करती है। चित्र में वस्तु के तापक्रम  $\theta $ व समय $t$ के बीच ग्राफ को दर्शाया गया है। वक्र के बिन्दु  $P(\theta  = {\theta _1})$ एवं $Q(\theta  = {\theta _2})$ पर स्पर्श रेखायें खींची गई हैं। ये रेखायें चित्रानुसार समय अक्ष के साथ कोण ${\varphi _2}$एवं ${\varphi _1}$ बनाती हैं, तब

एक धातु का गोला ${62^o}C$ से ${50^o}C$ तक $10$ मिनट में ठंडा होता है और अगले 10 मिनट में $42°C$ तक ठंडा होता है, तो वातावरण का तापमान  ......... $^oC$ है

न्यूटन का शीतलन नियम विशेष प्रकरण है

जल एवं तारपीन तेल (जल से कम विशिष्ट ऊष्मा) दोनों को समान ताप तक गर्म किया जाता है। अब दोनों की समान मात्रा को दो सर्वसम कैलोरीमीटरों में अलग-अलग लेकर वायु में रख दिया गया है, तब

एक गोले का ताप $600K$ है एवं इसे $200K$ ताप वाले परिवेश में रखा गया है। इसमे शीतलन की दर $H$ है। यदि गोले के ताप को घटाकर $400K$ कर दिया जाये, तब उसी परिवेश में इसके शीतलन की दर होगी