- Home
- Standard 11
- Physics
दो पदार्थो जिनके ऊष्मा चालकता गुणांक $K$ तथा $2K$ तथा मोटाई क्रमश: $x$ तथा $4x$ है, को जोड़कर एक संयुक्त पट्टिका बनायी गयी है, जिसके दो बाह्य पृष्ठों के ताप क्रमश: $T_2$ तथा $T_1$ ($T_2$ > $T_1$). हैं। स्थायी अवस्था में इस पट्टिका से प्रवाहित ऊष्मा की दर $\left( {\frac{{A({T_2} - {T_1})K}}{x}} \right)f$, है, जिसमें $f$ का मान है

$1$
$\frac{1}{2}$
$\frac{2}{3}$
$\frac{1}{3}$
Solution
दिये गये संयोजन के लिए तुल्य ऊष्मीय चालकता ${K_{eq}} = \frac{{{l_1} + {l_2}}}{{\frac{{{l_1}}}{{{K_1}}} + \frac{{{l_2}}}{{{K_2}}}}} = \frac{{x + 4x}}{{\frac{x}{K} + \frac{{4x}}{{2K}}}} = \frac{5}{3}K$ अत: दिये गये संयोजन से ऊष्मा प्रवाह की दर
$\frac{Q}{t} = \frac{{{K_{eq}}.A({T_2} – {T_1})}}{{(x + 4x)}} = \frac{{\frac{5}{3}K\,A\,({T_2} – {T_1})}}{{5x}}$=$\frac{{\frac{1}{3}K\,A\,({T_2} – {T_1})}}{x}$
दिये गये समीकरण से तुलना करने पर$f = \frac{1}{3}$