$L$ लम्बाई के सरल लोलक का $\frac{g}{3}$ त्वरण से नीचे जाती हुयी लिफ्ट में दोलन काल होगा

  • A

    $2\pi \sqrt {\frac{{3L}}{g}} $

  • B

    $\pi \sqrt {\left( {\frac{{3L}}{g}} \right)} $

  • C

    $2\pi \sqrt {\left( {\frac{{3L}}{{2g}}} \right)} $

  • D

    $2\pi \sqrt {\frac{{2L}}{{3g}}} $

Similar Questions

$1$ मी लम्बे तथा $2$ सेमी आयाम वाले सरल लोलक का आवर्तकाल $5$ सैकण्ड है। यदि इसका आयाम $4$ सेमी कर दिया जाये तब आवर्तकाल होगा (सैकण्ड में)

$100 \mathrm{~cm}$ लम्बाई व $250 \mathrm{~g}$ द्रव्यमान के गोलक के साथ एक सरल लोलक $10 \mathrm{~cm}$ आयाम की सरल आवर्त गति करता है। डोरी में अधिकतम तनाव $\frac{x}{40} N$ प्राप्त होता है। $\mathrm{x}$ का मान _______________है।

  • [JEE MAIN 2023]

किसी सरल लोलक का आवर्तकाल $T$ है। यदि इसे ऐसे ग्रह पर ले जाएँ जहाँ गुरुत्वीय त्वरण पृथ्वी का आधा तथा द्रव्यमान पृथ्वी का $9$ गुना हो तब उस ग्रह पर आवर्तकाल होगा

एक सरल लोलक, का गोलक एक धात्विक खोखला गोला है। इसका आवर्तकाल $T$ है। जब गोलक में रेत भरी है तब आवर्तकाल $T_1$ है जब यह मरकरी से भरा है तब आवर्तकाल $T_2$ है जब यह मरकरी से आधा भरा है तब इसका आवर्तकाल $T_3$ है। तब निम्न में से सही विकल्प है

एक सरल लोलक में लम्बाई  $l  $ की डोरी से द्रव्यमान $m$ का पिण्ड लटका कर एक ऊध्र्वाधर चाप में दोलन कराया जाता है। चाप का कोणीय विस्थापन $\theta $ है। दोलन चाप के एक सिरे पर $m$ द्रव्यमान की ही एक गेंद विरामावस्था में है। इससे टकराने पर लोलक के पिण्ड द्वारा गेंद को स्थान्तरित संवेग है